DEO ने 13 जून का आदेश एडवांस में जारी कर दिया

शिवपुरी। शिक्षक ही छात्रों को पत्र लिखना सिखाते हैं परंतु शिवपुरी में शिक्षा विभाग के मुखिया ही पत्रलेखन में भारी चूक करते हैं। डीईओ शायद दूसरे कामों में ज्यादा ध्यान देते हैं। इसीलिए उन्होंने 13 जून को जारी किया जाने वाला आदेश एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिया। अब यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और डीईओ की समझ का मजाक बनाया जा रहा है। 

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी पत्रक्रमांक 1840 में डीईओ ने जारी करने की दिनांक 13 जून 2017 डाली है जबकि यह तारीख तो अभी आई ही नहीं। इसके अलावा नीचे हस्ताक्षर के बाद डीईओ ने 3 जून 7 लिखा है। याने यह आदेश 10 साल पहले हस्ताक्षर किया गया था। एक अन्य हस्ताक्षर के नीचे 3 जून 17 लिखा हुआ है अत: माना जा रहा है कि यह आदेश 3 जून 17 को जारी किया गया है। 

किसी अन्य विभाग में होता तो आप इसे बाबुओं की गलती कहकर नजरअंदाज कर सकते थे परंतु शिक्षा विभाग में इस तरह के मजाक गंभीरता से लिए जाने चाहिए। लोगों का कहना है कि डीईओ साहब इन दिनों कुछ दूसरे मामलों में ज्यादा बिजी हैं। उनकी तारीखें ऐसी हैं जिन्हे नोट किए बिना याद रखना होता है।