बनेंगे सारे बिगड़े काम, नित्य करो अब प्राणायाम: चेतन्य पुरी

करैरा। भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, एवं महिला पतंजलि योग के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ 1 जून से 25 जून 2017 तक 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के क्रम करैरा में गायत्री मंदिर प्रांगण में उक्त आयोजन के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रुद्र चेतन्य पुरी जी  ने कहा कि हमें योग को जीवन का प्रमुख अंग बनाना ही होगा । 

निरोगी कैसे रह सकते हैं इस विषय पर योग शिक्षक रामनरेश मिश्रा एवं वेदप्रकाश भार्गव ने सारगर्भित जानकारी दी । उन्होंने अपने सारगर्भित उदवोधन में कहा कि जीवन में यदि स्वास्थ्य को अच्छा रखना है और जीवन को सुखद बनाना है तो योग से जुडक़र चलना  होगा यदि हमारा शरीर सदैव हमारा साथ देता है तो हमें भी अपने शरीर को स्वस्थ रखने के कुछ समय देना होगा अन्यथा समय निकल जाने के बाद सिवाय हाथ मलने के अलावा कुछ भी नहीं रहता । 

योग शिक्षक रामनरेश मिश्रा एवं वेद प्रकाश भार्गव ने प्राणायाम एवं योगाभ्यास कराया तथा उनके अपनाने से होने वाले लाभ की जानकारी देकर प्रेरणा दी। योग प्राणायाम के पश्चात यज्ञ किया गया जिसमें शिवपुरी से पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के पदाधिकारी एवं सिरसौद के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।यज्ञ के पश्चात योग शिविर में सम्मिलित प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। 

आयोजन में रमेश कुशवाह स्टेनो एस डी एम, सतीश श्रीवास्तव प्रबंधक मार्केटिंग करैरा सुभाष जाटव जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी, अनिल गौतम, जितेन्द्र गौतम ,विशाल कपूर, देवेन्द्र शर्मा, सीताराम गेडा अशोक तिवारी, उमेश तिवारी, विमलेश गुप्ता, नवल किशोर दुबे, रमेश साहू सत्यप्रकाश श्रीवास्तव अन्नू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में योग का लाभ लेने शहर के गणमान्य उपस्थित रहे अंत में आभार प्रदर्शन सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।