सेवा दिवस के रूप में मनेगा यशोधरा राजे का जन्मदिन

शिवपुरी। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में निर्धन एवं गरीब लोगों को भोजन, मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण कर, पौधा रोपण, स्वस्च्छता का संदेश के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री द्वारा शहर में कराए गए विकास कार्या को एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। 

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में विभिन्न कार्र्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा। जिसमें सर्व प्रथम सुबह 9:30 बजे माधव चौक चौैराहे पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भाजपा नगर मंडल शिवपुरी द्वारा आने वाले लोगों को भोजन कराया जाएगा।

तत्पश्चात दोपहर 3 बजे तात्याटोपे प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। वहीं तात्याटोपे प्रांगण में शाम 4 बजे समस्त भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। शाम 5 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल एवं विस्किटों का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे माधव चौक चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के सामने श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शहर में कराये गए विकास कार्यों को एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। 

दीर्घाय के लिए किया जाएगा संगीतमय सुंदरकांड 
शिवपुरी। केबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन को राठौर समाज शिवपुरी सेवा कार्य कर मनायेगा। भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर बतासे वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास की मसीहा, मप्र की गौरव, जननेता यशोधरा राजे सिंधिया के 63 वे जन्मदिन पर राठौर समाज शिवपुरी द्वारा 19 जून सुबह 8 बजे चिकित्सालय में फल, दूध, बिस्किट, मिष्ठान वितरण, दोपहर 12 बजे मंगलम भवन वृद्धाश्रम में निराश्रितों को भोजन, दोपहर 1 बजे पं. दीनदयाल रसोई में पहुंचकर प्रभुजियों के बीच सेवा कार्य व मिष्ठान वितरण, शाम 6 बजे श्रीराम जानकी मंदिर पर गांधी पेट्रोल पंप के पास यशोधरा राजे सिंधिया की दीर्घायु हेतु संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन रखा गया है। 

समाज के हरिओम राठौर नगरमहामंत्री भाजपा, देवीलाल राठौर, मानकचंद राठौर, कैलाशबाबू राठौर, डॉ. राकेश राठौर, विष्णु राठौर, हरिओम राठौर, मुकेश राठौर, बाबूलाल राठौर, चिमनलाल राठौर, रामजीलाल राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, रमेशचंद्र राठौर, दयाराम राठौर, अरविंद राठौर चम्पालाल राठौर, राजू राठौर, रवि राठौर, जीतू राठौर, ठाकुरलाल राठौर, हरिबाबू राठौर, नारायण राठौर, रमेशचंद्र, बच्चूलाल राठौर, अमृतलाल राठौर, हरविलास राठौर, विनोद राठौर, वीरेन्द्र राठौर पत्रकार, प्रभु राठौर, राजेन्द्र राठौर, शिवचरण राठौर, बाबूलाल राठौर, मोहन राठौर, रामेश्वर राठौर सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि उक्त आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सफल बनायें।