प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में किया वृक्षारोपण

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के जिले के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह द्वारा सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र सह आजीविका भवन ग्राम परीच्छा गांव में वृक्षारोपण किया गया। उनके साथ राज मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम,भाजपा अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर तरूण राठी , पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार पाण्डेय,  पत्रकार एवं अखिल भारतीय किराड धाकड क्ष़ित्रय कल्याण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष माखन सिंह धाकड़, पूर्व मण्डी अध्यक्ष जगदीश धाकड गोवरा द्वारा भी इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्वोधन में मंत्री जी ने बताया कि वृक्ष हमें जीवन देने में सहायक हैं साथ ही इसका मानव जीवन में बहुत अधिक रोज मर्रा की आवश्यकताओं में बडा महत्व है वक्षों को पालन पोषण कर बडा करें। परिषद में वृक्षारोपण के दौरान आगे कहा कि वृक्ष हमें मानव जीवन की महत्वपूर्ण कडी है। वृक्ष मिट्टी के कटाव को रोकर मानव जीवन मे औषधि तथा ऑक्सीजन प्रदान करते है इसलिये वृक्षारोपण बरसात के मौसम मे अवश्य करें।