कोंचिग गया नाबालिग गायब, अपहरण की आंशका

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने कल अपने घर से रहस्यमय ढंग से गायब हुए कपिल उम्र 15 वर्ष के मामले में अपहरण का प्रकरण कायम किया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि नाबालिग युवक का अपहरण हुआ है अथवा वह स्वेच्छा से कहीं चला गया है। लेकिन माननीय सर्वोच्च न्ययायालय की गार्ईड लार्ईन के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के चले जाने पर अपहरण का मामला दर्ज होता है। इसलिए पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने धारा 363 का मामला कायम किया  है।

फरियादी रामसिंह जाटव निवासी पनवारी थाना कोलारस ने बताया कि मेरा बड़ा लडक़ा ललित एवं छोटा लडक़ा कपिल साथ में शिवपुरी में मथुरा प्रसाद के कृष्णपुरम कॉलोनी स्थित मकान में रहकर पढार्ई करते हैं। कल दोपहर 3 बजे मेरा बड़ा लडक़ा ट्यूशन पढऩे चला गया उस समय कपिल घर पर था, लेकिन शाम को 6:30 वह जब वह लौटा तो घर से गायब मिला। 

उसकी सब जगह तलाश की लेकिन कोइ पता नहीं चला। कपिल का हुलिया बताते हुए उसके पिता ने बताया कि कपिल का कद पांच फुट चार इंच, चेहरा गोल, रंग गोरा और हष्टपुष्ट है तथा नीले रंग का पेंट और काले रंग की टी शर्ट पहने हुए  है।