भूख हड़ताल: छात्रों की बिगड़ी हालात, जांच शुरू तब तोड़ा अनशन

शिवपुरी। विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्रों की हालत बिगडऩे के बाद आज प्रशासन हरकत में आया और मौके पर एसडीएम रूपेश उपाध्याय और एसडीओपी जीडी शर्मा ने पहुंचकर छात्रों को जांच का आश्वासन दिया। साथ ही कॉलेज के दस्तावेज सीज कर लिए। तब जाकर छात्र अनशन तोडऩे को राजी हुए। जहां एसडीएम और एसडीओपी ने अनशन पर बैठे तीनों छात्रों को कोल्डड्रिंक पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। विदित हो कि आईटीआई के छात्र अनुराग भार्गव और अक्षय तोमर मंगलवार से अपनी मांगों को लेकर और कॉलेज के प्रोफेसर पर कार्यवाही न होने के चलते अनशन पर बैठ गए थे जहां कल अनुराग और अक्षय की हालत बिगड़ गर्ई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अनुराग ने इलाज कराने से इन्कार कर दिया था। 

इसके बाद आज सुबह प्रशासन हरकत में आया और अनशनकारी छात्रों के पास पहुंचकर उनकी मांगें सुनी जिसमें छात्रों ने प्रोफेसर एमपी पाठक को अवकाश पर पहुंचाने और दस्तावेजों को छेड़छाड़ से बचाने के लिए उन्हें जप्त करने सहित अपनी मांगें रखी जिस पर एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने प्राचार्य जेपी कोली को निर्देश दिया कि तुरंत ही वह आर्ईटीआई के दस्तावेज लिफाफे में बंद कर तहसीलदार यूसी मेहरा को सौंपे। जिन्हें सीज किया जाए। साथ ही उक्त जांच डिप्टी कलेक्टर द्वारा किए जाने की बात छात्रों से कहीं। जिस पर वह अनशन तोडऩे के लिए राजी हो गए।