शिवपुरी वासियों द्वारा दिए गए स्नेह एवं सहयोग के लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे- कलेक्टर श्रीवास्तव

शिवपुरी। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को मंदसौर जिला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों और जिला अधिकारियों ने भावभीनी बिदाई दी। इस मौके पर नवागत कलेक्टर श्री तरूण राठी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उनके सुखद एवं उज्ज्वल भवष्यि की कामना की। कलेक्टर तरूण राठी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने मंदसौर स्थानांतरित हुए कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव को अमर शहीद तात्याटोपे के छायाचित्र एवं सिंधिया राजवंश की छत्रियों का छायाचित्र के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए। 

स्थानीय सोनचिरैया होटल शिवपुरी में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य वनसंरक्षक श्री हरिओम संख्यवार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, 17वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल के कमाण्डेंट श्री अतुल सिंह, वनमण्डाधिकारी श्री आर.सी.कोरी, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला अधिकारी सहित कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवपुरी जिले के लगभग 9 माह के कार्यकाल के दौरान शिवपुरी वासियों ने कल्पना एवं अपेक्षा से अधिक उन्हें जो स्नेह, प्यार एवं रिस्पोंस दिया, वे उसके सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी काम किए गए और उनके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए है, उसके पीछे शिवपुरी विधायक एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा दिए गए सतत् सहयोग के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन रहा है। 

मीडिया का सकारात्मक सोच के साथ भरपूर सहयोग मिला
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने शिवपुरी जिले की मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ने हमेशा सकारात्मक सोच के साथ जिले के विकास एवं कार्यों को जनसामान्य तक पहुंचाने में अपना अहम् योगदान दिया। 

नवागत कलेक्टर श्री तरूण राठी ने स्थानांतरित हुए कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री श्रीवास्तव के अनुभवों का लाभ उन्हें हमेंशा मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में श्री श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य कर जो लोकप्रियता हासिल की है, उसे देखते हुए उनकी और जवाबदेही बढ़ गई है। 

जो कार्य शुरू किए गए है, उन्हें पूर्ण करने के प्रयास किए जाएगें। श्री राठी ने कहा कि शिवपुरी जिले में अधिकारी एवं कर्मचारियों की बेहतर टीम है, जिले में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों में काम करने का जज्बा है, टीम भावना के साथ राज्य शासन की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया जाएगा।