यात्रीयों से भरी बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के नांद के पास एक यात्री बस के पलट जाने से बस में सवार यात्री घायल हो गए। यह बस इंदौर से चलकर कानपुर जा रही थी। इस घटना में घायल यात्रियों को उपचार के लिए पिछोर उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। इस घटना में 13 यात्री घायल हुए है। वही कुछ यात्रियों के यहां मामूली चौटे आई है। पुलिस ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्ण तरीके से बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार सहारा ट्रेवल्स बस क्रमांक यूपी 78 जीटी 1787 कल इंदौर से कानपुर के लिए निकली थी। रात्रि करीब ढार्ई बजे बस पिछोर से होती हुई ग्राम नांद से निकली तभी बस के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पलटा दी। 

इस घटना में  बस में सवार लखन लाल पुत्र बदलू जाटव निवासी मुहेरा जिला हमीरपुर, मुन्नी पत्नि आनंद जाटव निवासी बहेरा जिला दतिया, मदन किशोर पुत्र कम्बूलाल विश्वकर्मा निवासी कल्याणपुर जिला कानपुर अच्छेलाल पुत्र बालकिशन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी हमीरपुर, ओमप्रकाश पुत्र दीपक चन्द्र केवट विनय पुत्र रामकिशन लोधी निवासी जालौन, सरवन सिंह पुत्र रामसिंह केवट निवासी हमीरपुर, कोप सिंह पुत्र वृन्दावन सिंह चौहान निवासी महोना जिला भिण्ड, हेमंत पुत्र प्रेमनारायण द्विवेदी निवासी सुशील नगर जिला औरईया, देवपाल पुत्र दयाराम निवासी हमीरपुर, राजेन्द्र पुत्र राजेश सिंह निवासी हमीरपुर, रामकुंवर पत्नि बादाम जाटव निवासी दतिया, छोटू पुत्र बादाम जाटव निवासी दतिया घायल हो गए। 

जिन्हें पिछोर भर्र्ती कराया गया है वहीं बस में सवार अन्य यात्री मामूली चोटें लगने के कारण अपने-अपने गतंव्य को रवाना हो गए। बताया जाता है कि बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे।