भारतीय मजदूर संघ 23 को कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

शिवपुरी। नीति आयोग के गठन के उपरान्त सरकार द्वारा बनाई गईं नीतियां जो देश के मजदूरों किसानों, उधोगों एवं अल्प वेतनभोगियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं जिन्हें लेकर शासन का ध्यानाकर्षण एवं उनके निराकरण कराने हेतु भारतीय मजदूर संघ व उसके  50 सहयोगी संगठन आगामी 23 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन कलेक्टर  को सौंपेगें। 

यह कार्यक्रम पूरे देश भर में एक  साथ आयोजित किया जाएगा। उक्त निर्णय विगत 18 जून को सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहे पर आयोजित बैठक में लिया गया यहां कई अन्य निर्णय भारतीय मजदूर संघ ने लिये। उक्त आशय की जानकारी भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चौबे और जिला मंत्री ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री चौबे ने 23 जून को आयोजित रैली में अधिक से अधिक संख्या में सभी संगठनों और शहरवासियों से उपस्थित होने की अपील की है।