अब दोशियान ने कलेक्टर से कहा कि 15 को संपबैल भरेंगे और 20 को सतनवाड़ा आएगा पानी

शिवपुरी। मडीखेेड़ा से सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट पहुंचने की डेड लाईन एक बार फिर से बढ़ गर्ई है। दोशियान कंपनी के महाप्रबंधक महेश मिश्रा ने कलेक्टर तरूण राठी को बताया कि 20 जून को मडीखेड़ा से सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट पानी पहुंच जाएगा। कलेक्टर राठी कल जलावर्धन योजना का निरीक्षण करने मड़ीखेड़ा गए थे जहां उन्होंने काम की गति पर संतोष व्यक्त किया। 

कल कलेक्टर तरूण राठी अचानक सिंध जलावर्धन योजना का कार्य देखने मडीखेड़ा पहुंच गए। जहां दोशियान के जीएम महेश मिश्रा ने उन्हें काम की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटैक बैल में सभी पंप फिट कर दिए गए हैं और पेनल इरेक्शन का काम चल रहा है। यह भी बताया गया कि 13 जून को एक पंप बिना पानी छोड़े चलाया जाएगा और 14 जून को भी यही किया जाएगा तथा 15 जून को मडीखेड़ा से पानी संपबैल में पहुंचेगा। मडीखेड़ा में बिजली कनेक्शन भी अभी नहीं हुआ है तथा कनेक्शन किए जाने का काम चल रहा है।