बैराड़ में ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

बैराड़। होली मिलन समारोह का आयोजन ब्राह्मण समाज द्वारा  बैराड में रविवार को ठाकुर बाबा मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें ब्राह्मण समाज बंधुओं ने शिवपुरी, पोहरी, भटनावर एवं समीपवर्ती गांव में से आकर सैकड़ों की सं या में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के अधिवक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार मंच पर रखे गए व ब्राह्मण समाज की होनार विभूर्तियों को प्रशंसा पत्र दिए गए व सम्मानित किया गया।

जिसमें ब्राह्मण समाज द्वारा नव युवक युवतियों का शासकीय सेवाओं में योगदान देने वाले नव युवक युवती को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इसके बाद फूलों से होली के लिए जिसमें आयोजक बैराड ब्राह्मण समाज  ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी रोहित, संतोष, बंटी, शैलू, कपिल, शुभम, अशुतोष, अभिषेक, हेमंत, विवेक पालीवाल छोटा, हरीबललाब, गोलू, राजकुमार, धीरज, प्रदीप, विनोद, मोहन, पुरूषोत्तम ,दिनू, उषा , राजेन्द्र ने सभी बाहर से पधारे विप्र बंधुओं का हृदय से स्वागत किया।

उत्साह पूर्वक आयोजित हुआ  ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह शामिल हुए। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के  वरिष्ठ नेता एन पी शर्मा व  अखिल शर्मा ( ककरौया)  ने मंच से घोषणा की कि हमारे समाज के गरीब निर्धन बच्चों के जिनके इंटर में 75 प्रतिशत अंक आए हो और वह आगे ंकी पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम उनकी मदद करेंगे ऐसे  छात्र-छात्राएं या पालक हमसे संपर्क कर सकते  है।


जिलेवार से आए अतिथियों ने अपने-अपने उदबोधन में समाज   में  व्याप्त कुरीतियां मिटाने एवं समाज की एकजुटता बनाए रखने की बात कहीं समाज की ओर से इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शासकीय नौकरी पाने वाले  युवा युवतियों का स मान एवं प्रशंसा पत्र दिए तथा स्मृति चिन्ह किए। बैराड  ब्राह्मण समाज ने  बाहर से पधारे   हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार  किया व  बैराड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी में भी सभी समाज बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, नरेन्द्र बिरथरे, माताचरण शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप मुदगल, रामजी व्यास, एनपी शर्मा, उमेश भारद्वाज, सुनील मुदगल, विवेक पालीवाल, सहित अन्य सैकड़ों विप्र बन्धु उपस्थित हुए।