आधी रात बज रहा था डीजे, मामला दर्ज

शिवपुरी। माननीय सर्र्वोच्च न्यायालय के आदेश है कि कोलाहल नियंत्रण के तहत रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जाए, लेकिन इस आदेश का उल्लंघन बदरवास के साक्षी गार्डन में कल रात्रि देखने को मिला। जब पुलिस ने सूचना पाकर रात्रि दो बजे साक्षी गार्डन में विवाह समारोह के दौरान डीजे बजता हुआ पाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का विवाह घरों में लगातार उल्लंघन हो रहा था। कल रात पुलिस को इस आशय की शिकायत मिली कि आधीरात के बाद भी साक्षी गार्डन में तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। 

जिससे आस पड़ौस के निवासियों को काफी समस्या और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा वह सो भी नहीं पा रहे। इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि गार्डन में तेज आवाज में रात्रि दो बजे डीजे बज रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी रामवीर कुशवाह के विरूद्ध धारा 188 आईपीसी और 7/15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।