मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ: मांगें पूरी नही तो होगी हड़ताल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति की एक बैठक 26 फरवरी को रेस्ट हाउस क्र. 2 में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्र्व स मति एवं भोपाल के आह्वान पर संघ में विगत कई वर्षो से लंबित 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया। 

पांच सूत्रीय मांगों में उपयंत्री संवर्ग को प्रारंभिक वेतनमान में ग्रेड पे रूपए 3200 के स्थान पर 4800 किया जाए। संवर्ग के संविदा साथियों को नियमित किया जाए। उपयंत्री संवर्ग के सभी कर्मचारियों की तरह 30 वर्ष सेवा अवधि पर तीसरा समयमान वेतनमान दिया जाए। 

उपयंत्रियों को एक अनिवार्य पदोन्नति सहायक यंत्री के पद पर दी जाए। वर्तमान में कार्र्य की अधिकता से संवर्ग पर पड़ रहे बोझ एवं दवाब से मुक्ति हेतु पीडब्ल्यूडी मेन्युअल के अनुसार विभागों का विस्तारीकरण किया जाए। बैठक में मु य रूप से इंजी. पीएस रघुवंशी, विजय खेमरिया, पीके सक्सेना,  जिलाध्यक्ष इंजी. हरिवल्लभ वर्मा, आरएस गौड़, आरपीएस राजपूत, नीरज खरे  प्रमुख रूप से उपस्थित थे।