छात्रा के साथ षडयंत्र: टेस्ट में उपस्थित होने के बाद रिजल्ट में अनुपस्थित

शिवपुरी। जवाहर कॉलोनी निवासी अनुसूचित जनजाति की आवेदिका कु. ज्योति परिहार ने आरोप लगाया है कि लाईन परिचायक परीक्षा में उसे षड्यंत्र कर नौकरी से वंचित कर दिया है। इस परीक्षा के फिजीकल टेस्ट में उपस्थित होने के बाबजूद उसे अनुपस्थित घोषित कर दिया है। 

आवेदिका का कहना है कि वह शिवपुरी की मूल निवासी है और मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गर्ई लार्ईन परिचायक परीक्षा में उसने आवेदन भरा था। यह परीक्षा ऑन लाईन हुई तथा उसने लाईन परिचायक भोपाल की ऑन लाईन परीक्षा 21 अगस्त 2016 को ग्वालियर केन्द्र में दी थी। जिसके बाद उसका नाम एससी की 58 सीटों में से 44 न बर पर मैरिट सूची में आया था। 

उसका फिजीकल टेस्ट संपन्न हुआ। उसने फिजीकल टेस्ट में भाग लिया था, लेकिन जब परिणाम घोििषत हुआ तो उसे फिजीकल टेस्ट में फैल होना न बताकर अनुपस्थित लिखा गया। जिससे वह नौकरी पाने से वंचित हो गई। आवेदिका ज्योति परिहार ने शासन से उसे न्याया दिलाने का अनुरोध किया है।