अनिश्चित कालीन हड़ताल के पहले दिन स्वास्थ्य सेवायें चरमराई

शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग संविदा आधार पर कर्मचारी निरंतर अपनी सेवाऐं देते आ रहे है। शासन द्वारा अप्रेजल जैसी नवीन जटिल प्रक्रिया, 17 पद अप्रेजल के कारण निष्कासित साथियों की सेवा बहाली, समान कार्य समान वेतन एवं नियमितीकरण समेत 05 सूत्रीय मांगो के निराकरण हेतु प्रदेश स्तर पर 13 से 15 फरवरी तक भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर प्रदेश व्यापी तीन दिवसीय आंदोलन किया गया था। 

दिनांक 15 फरवरी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता पांच सूत्रीय मांगो के संबंध में मिशन संचालक  एन.एच.एम. व राज्य स्तरीय अधिकारियों से हुई। वार्ता में किसी भी बिन्दु पर सार्थक समाधान न होने के कारण भारतीय मजदूर संघ द्वारा दिनांक 16.02.2017 से जिले में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की घोषणा की। 

आज हडताल के प्रथम दिवस जिले व विकासखण्ड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई । हड़ताल के चलते डॉ.व्ही.के.खरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी ने तो आगामी 20 फरवरी 2017 को आयोजित मेगा के प, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, म.प्र.शासन, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आने की संभावना थी, उक्त के प को आगामी दिनांक में  करने हेतु पत्र श्रीमान् स्वास्थ्य आयुक्त महोदय, स्वास्थ्य सेवाऐं, म.प्र.भोपाल को भेजा गया है व कॉल सेंटर ठप होने के कारण अप्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

दिनांक 17.02.2017 को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया है। उक्त रैली दोपहर 12:00 बजे से माँ कैला माता मंदिर से होते हुये गुरूद्वारा, माधव चौक, कोर्ट रोड होते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुॅचेगी।ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 05 सूत्रीय मांगो के लिये अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है।