ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में होगा प्रतिभाओ का सम्मान, तैयारिया शुरू

शिवपुरी। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 1 व 2 जून को किया जाऐगा। इस सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओ का सम्मान भी किया जाऐगा। बताया गया है कि ब्राह्मण समाज के विवाह सम्मेलन की तैयारियां समाज बन्धुओं द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। 1 जून 2017 को शिवपुरी जिले के जो भी ब्राह्मण बालक बालिकायें प्रतियोगी परीक्षा में जिनका चयन हुआ है उनको समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

इसके अलावा दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा तथा विश्वविद्यालय परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक  प्राप्त किए गए छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा तथा समाज को दिशा देने वाले हमारे बुजुर्ग एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज बन्धुओं का भी सम्मान किया जाएगा तथा दो जून 2017 को ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शिवपुरी में भव्यता के साथ सातवीं वार आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां ब्राह्मण समाज द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। 

कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है। अपील करने वालों में पूर्व अध्यक्ष पं. बी.एम. शर्मा, अनिल शर्मा अन्नी, पुरूषोत्तमकांत शर्मा, हरीशंकर दुबे, दिलीप मुदगल, इन्द्रकुमार शुक्ला, अरविंद सरैया, डॉ. ओपी भार्गव, डॉ. एएल शर्मा, भगवत शर्मा, कैलाश शर्मा, रामलखन मड़ौतिया, संजय भार्र्गव, महावीर मुदगल, अरूण भार्गव, श्रीमती सावित्री भटेले, पुरूषोत्तम शर्मा, श्रीकृष्ण दुबे, हरीशंकर बजरिया, सोनू बिरथरे, कैलाश दुबे, बृजेश भार्गव, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप भार्गव, मुकेश आचार्र्य, पंकज भार्र्गव, कपिल भार्गव, अतुल भार्गव, प्रभात भार्गव, संदीप शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, महेन्द्र उपाध्याय, मनीष शर्मा, सुनील उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, रोहित मिश्रा, आदि प्रमुखगण उपस्थित हैं।