सरपंच और सचिव ने निकाल ली बगैर काम किए रााशि: मामला दर्ज

शिवपुरी। जनपद पंचायत बैराड़ के सीर्ईओ अशोक शर्र्मा की रिपोर्ट पर बैराड़ पुलिस ने ग्राम पंचायत झलवासा की सरपंच जमुनाबार्ई धाकड़ एवं सचिव सुरेश कुशवाह और उ मेद पाल के खिलाफ शासकीय धन राशि को खुर्र्द बुर्द करने का मामला कायम कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468 और 471 का मामला कायम किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत झलवासा निवासी रघुवीर जाटव के खेत पर मेडबंदी का कार्र्य दर्शाया गया था और मस्टर रोल भरकर 20 हजार 40 रूपए की राशि का आरोपियों ने आहरण भी कर लिया था। 

जबकि मौके पर कोर्ई कार्र्य नहीं कराया गया था। जब इस मामले की शिकायत हुर्ई और प्रशासनिक अधिकारी ने जांच की तो धोखाधड़ी और गबन का मामला उजागर हो गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिर तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।