मवेशियों का अवैध परिवहन करते छह वाहन पकड़े

नरवर। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे पशुओं के अवैध परिवहन के खिलाफ धरपकड़ अभियान में नरवर थाना पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दर यानी रात्रि तीन वाहनों को नरवर थाने के सामने चैकिंग पॉइंट लगाकर पकडऩे में सफलता प्राप्त की, वहीं तीन वाहनों को मगरौनी में बायपास रोड पर चैकिंग पॉइंट लगाकर पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए वाहनों से एक सैंकड़ा से अधिक मवेशियों को मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित ओवर लोडिंग का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि नरवर क्षेत्र से बड़ी संख्या में मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एडीओपी द्वारा नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर को चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को पकडऩे के निर्देश दिए। 

नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर द्वारा पुलिस बल के साथ थाने के सामने ही चैकिंग पॉइंट लगाया और वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। रात्रि करीब 10.45 बजे पुलिस ने करैरा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 0897 को रोककर वाहन की चैकिंग की तो उसमें 1 भैंस और 8 पड़े कू्ररतापूर्वक भरे हुए थे। 

पुलिस द्वारा जानवरों के संबंध में वाहन चालक राजेन्द्र पुत्र पतुआ प्रजापति उम्र निवासी ग्वालिया थाना सीहोर और जनवेद पुत्र हरचरण परिहार निवासी ग्राम नंदना थाना भौंती से पूछा तो वह कुछ नहीं बता सके। उक्त वाहन ग्वालियर की तरफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने लाल रंग के आयशर वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 3231 को पकड़ा जिसमें 4 भैंसें, 14 पड़े ठूंस-ठूंसकर भरे हुए पाए गए। 

पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मनोज पुत्र रामनरेश सकवार निवासी बड़ा पुरा जोहा थाना अम्बाह  जिला मुरैना और असगर खान पुत्र गुलजार खान निवासी नरवर, मोहन सिंह पुत्र भागा प्रजापति निवासी नरवर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है, वहीं तीसरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लाल रंग के टाटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 1591 को पकड़ा जिसमें 7 बड़ी भैंसें एवं 23 पड़े कू्ररतापूर्वक लदे हुए थे। 

मवेशियों को आरोपी चालक दिनेश पुत्र हुकुम सिंह जाटव निवासी जग्गा चौराहा थाना अम्बाह जिला मुरैना, बासल खां पुत्र हसन खां निवासी ग्वालिया थाना सीहोर जिला शिवपुरी, शाहरुख पुत्र बासल खान, असगर खान पुत्र इस्माइल खान, कल्लू पिता हसन खां निवासीगण ग्वालिया थाना सीहोर द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर ग्वालियर की ओर ले जाया जा रहा था। 

इसके अलावा नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर द्वारा मगरौनी पहुंचकर वायपास रोड पर मवेशियों का अवैध परिवहन कर रहे तीन वाहनों को पकड़ा। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी वाहनों से 109 मवेशियों को मुक्त कराकर वाहनों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मप्र पशु कू्ररता अधिनियम 11 घ, 66/192 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर, मगरौनी चौकी प्रभारी जयश्रीराम मुजोरिया, सुनील सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।