सातवें वेतनमान को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा द्वारा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव व दिलीप शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम नीतू माथुर को प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों द्वारा एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई की प्रदेश के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू किए जाने हेतु तत्काल आदेश किए जाएं। छठवे वेतनमान में कर्मचारियों के वि िान्न संवर्गो में व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए संशोधित वेतनमान स्वीकृत करने के आदेश जारी किए जाएं। 

या याताओं के समान शिक्षक तथा सहायक शिक्षकों को भी समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए। साथ ही अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए। 

इस मौके पर एस के अटारिया, अजय श्रीवास्तव,फतेह सिंंह गुर्जर, विजय पाठक, मनमोहन  जाटव, एमएल जाटव, राजेन्द्र पिपलौदा, अरविंद सरैया, मुकेश आचार्य,महेश भार्गव, केके भार्गव, अशोक शर्मा,पदम चंद गुप्ता, आफताव अहमद कुर्रेशी, भजन कुशवाह, नवल चंदौरिया, महेश दोहरे, पुन्नाराम वर्मा, मंगल सिंह कुशवाह, जेपी वर्मा सहित बड़ी सं या में कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।