आगंनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकता एंव सहायिका की सूची जारी: दावे अपत्ति स्वीकार

शिवपुरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी शहरी क्षेत्रांतर्गत नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों की पूर्ति हेतु अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। अंनतिम सूची के विरूद्ध दावे आपत्तियां मय साक्ष्यों के 20 फरवरी 2017 तक परियोजना अधिकारी आईसीडीएस शिवपुरी शहरी, के कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जाएगे। 

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में लिए गए निर्णायानुसार वार्ड क्रमांक 14 विजयपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए श्रीमती ममता बैष्णव, सहायिका के पद हेतु श्रीमती मनीषा जाटव, वार्ड क्रमांक 14 टॉकिज के पास में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती हेमलता दुबे, सहायिका पद श्रीमती लागिनी शाक्य, वार्ड क्रमांक 20 अहीर मोहल्ला 02 के लिए मिनी कार्यकर्ता पद के लिए श्रीमती नीतू जोश्ीा काा चयन किया गया है। 

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 24 हरिजन मोहल्ला में कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती रेनू यादव, सहायिक पद हेतु श्रीमती नीलम यादव, वार्ड क्रमांक 30 मुस्लिम बस्ती में कार्यकर्ता पद हेतु प्रीति डान्डे, सहायिका पद हेतु ममता माहौर, वार्ड क्रमांक 34 राठौर मोहल्ला में मिनी कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती रानी राठौर, वार्ड क्रमांक 35 कु हार मोहल्ला में कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती कौशल्या शाक्य, वार्ड क्रमांक 35 घोसीपुरा में कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती जयश्री का चयनित सूची में नाम आया है। 

वार्ड क्रमांक 37 झीगुरा में कार्यकर्ता पद हेतु उषा कोरी, सहायिका पद हेतु संजना शाक्य, वार्ड क्रमांक 37 लश्करी गार्डन में कार्यकता्र पद हेतु श्रीमती सुरेखा नामदेव, सहायिका पद हेतु श्रीमती गुडडी शाक्य, वार्ड क्रमांक 39 करोदी आदिवासी02 में कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती आयुषी वर्मा एवं करोदी आदिवासी टपरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु श्रीमती शालनी केवट का अंनतिम चयन किया गया।