राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को

शिवपुरी। जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती नेहा मारव्या ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए है कि शिवपुरी शहर में स्थित 06 परीक्षा केन्द्रों पर राज्य लोक सेवा परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। 

इसे मद्देनजर रखते हुए उक्त परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर के भीतर कोई भी व्यक्ति अपने साथ धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, गुप्ती, लुहागी एवं घातक पदार्थों को न तो साथ लेकर विचरण करेगा और न ही उनका सार्वजनिक प्रदर्शन एवं प्रयोग करेगा, 05 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं होगे। लायसेंसी शस्त्र लेकर विचरण नहीं करेगा। 

यह आदेश पुलिस कर्मियों, सुरक्षाबलों, प्रांतीय सशस्त्र बल, होमगार्ड, केन्द्रीय पुलिस, बैंको के गार्डों, दूर संचार के गार्डों, जो कि कानून व्यवस्था हेतु हथियार रखने के लिए अधिकृत किए गए है तथा प्रशासनिक अधिकारियों, माननीय न्यायाधिपतिगण, न्यायाधीशगण, सुरक्षाकर्मी तथा सिक्ख धर्मों के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दुल्हे द्वारा धारित कटार पर लागू नही होगा। यह आदेश शिवपुरी शहर में स्थित उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर ही लागू होगा। 

इन केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा जो 10 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा, अब 12 फरवरी को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे से और दोपहर 02.15 बजे से अपराह्न 04.15 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए शिवपुरी नगर में स्थित प्राचार्य शा.श्रीमंत माधवराव सिंधिया पी.जी.कॉलेज शिवपुरी, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल न बर-01 कोतवाली रोड़ शिवपुरी, प्राचार्य शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल न बर-2 कोतवाली के पीछे शिवपुरी, प्राचार्य श.महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कोट रोड़ शिवपुरी, प्राचार्य श्रीमती इंदिरा गांधी शा.कन्या महाविद्यालय गांधी पार्क शिवपुरी और प्राचार्य शिवपुरी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।