वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा की भाग्यशाली विजेता बनी प्रीती गोयल

शिवपुरी। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा में जिले भर के व्यक्तियों के साथ ही मुरैना, गुना, दतिया, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर जिले सहित छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के अलावा उत्तरप्रदेश के झांसी, बांदा, आगरा एवं राजस्थान के कोटा के अलावा चैन्नई एवं पानीपत सहित कई दूरस्थ शहरों से भी देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। 

भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की ाावना जागृत करने के उद्ïदेश्य से आयोजित इस वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन न बरों पर दो हजार चार सौ अड़तालीस फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम्ï बोला गया। शहर भर के फोन दो घंटे तक इस वन्देमातरम्ï की आवाज से घनघनाते रहे। इसका लकी ड्रा शाम को निकाला गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दस सांत्वना पुरस्कार सहित कुल तेरह भाग्यशाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसका प्रथम पुरस्कार प्रीती गोयल ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि भारत माता की स्तुति करता वन्देमातरम गीत हर भारतीय को कंठस्थ होना चाहिये। यह गीत भारतमाता का यशोगान करते हुए भारतीयता की भावना को समाहित किए हुए है। राष्टï्रप्रेम की ाावना जागृत करने ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। मात्र वन्देमातरम्ï बोलने से ही हम सबमे देशभक्ति के प्रति जोश झलकता है। 

भारत विकास परिषद् भारतीय संस्कृति एवं देशप्रेम के लिए संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है। वन्देमातरम् हम भारत वासियों के लिए एक ऐसा शब्द है जिसके उच्चारण से ही रोंगटे ाड़े हो जाते है। हमारे देश के वीर सैनिक एवं महापुरुषों ने वन्देमातरम्ï शब्द के साथ अपने प्राणों की आहूति तक दे दी। हम सबको केवल राष्टï्रीय पर्व ही नहीं प्रतिदिन वन्देमातरम्ï बोलना चाहिये।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद के सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिषद्ï द्वारा प्रतिवर्ष वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इस लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन न बरों पर दो हजार चार सौ अड़तालीस फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम्ï बोला गया। 

यह पूर्णत: क प्यूटरीकृत किया गया जिसमें एक फोन को केवल एक बार शामिल किया गया तथा परिषद्ï के सदस्यों के फोनों को शामिल नहीं किया गया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा लकी ड्रा निकाला गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, संजीव सलूजा, कपिल भाटिया, राजकुमार सिंघल, मनीष ढींगरा, पंकज जैन, डा. प्रमोद बिंदल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।