इंदौर चंडीगढ एक्सप्रेस का बदरवास में इंजन फैल: ठंड में ठुठरे यात्री

शिवपुरी। खबर आ रही है कि जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ से चलने वाली इंदौर चंडीगढ ऐक्सप्रेस का इंजन फैल हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 5 घटें तक दूसरे इंजन के इंतजार में खडी रही। इस कारण यात्रियों को इस कडकडाती ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा।  

जानकारी के अनुसार कल शाम 7 बजे चंडीगढ से चली इंदौर चंडीगढ एक्सप्रेस आज सुबह 11 बजकर 48 मिनिट पर जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद 2 मिनिट रूककर गाड़ी अपने आगामी स्टेशन के लिए चल दी। इसके बाद यह गाड़ी बदरवास से सिर्फ 2 किमी दूरी पर पहुंची की इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया। 

बताया गया है कि इंजन ने लोड लेना बंद कर दिया इस कारण इस गाड़ी का ड्रायवर इसको गाडी को उलटा चलाकर वापस बदरवास रेलवे स्टेशन पर वापस ले आया। बताया गया है कि ट्रेन शाम को 5 बजे तक जब तक खडी रही जब तक गुना से दूसरा इंजन नही आया।