लायन्स क्लब ने गर्ल्स स्कूल में भेंट किया वाटरकूलर

शिवपुरी। अपने आदर्श और सिद्धांतों के रूप में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जाने पहचाने वाले लायन्स क्लब के संस्थापक मेल्विन जॉन्स का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। 

लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोला, सचिव सुनील जैन, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती बीना जैन, सचिव श्रीमती बबीता अगवाल के साथ-साथ कोषाध्यक्ष महिपाल अरोरा और समस्त लायन्स व लायनेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर संस्थापक मेल्विन जॉन्स का जन्मदिवस स्मरण रहे इसके लिए सेवास्वरूप आदर्श नगर में स्थित कन्या विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों एवं स्टाफ के लिए वाटर कूलर भेंट किया। 

इस दौरान संयोगवश विद्यालय के ही शिक्षक भगवत शर्मा का भी जन्मदिवस था ऐसे में इस प्रदाय वाटर कूलर का शुभारंभ शिक्षक भगवत शर्मा द्वारा कराया गया और इन देानों महानुभावों के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कैलाश भार्गव ने जहां वाटरकूलर प्रदाय करने पर लायन्स व लायनेस क्लब की इस सेवा गतिविधि के प्रति आभार जताया तो वहीं दूसरी ओर बच्चो को वाटर कूलर की उपयोगिता के बारे में भी बताया। 

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक हरिराम मिश्रा व शिक्षिकाऐ श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती कल्पना सिकरवार व श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव भी मौजूद थे जिन्होंने क्लब के इस सराहनीय प्रयास को सराहा। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ से पवन जैन महल कॉलोनी, रविन्द्र गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, जेपी जैन, संजीव माणिक, प्रवीण जैन, मयंक भार्गव, अशोक अग्रवाल, मुकेश जैन खरई, विवेक अग्रवाल व लायनेस की ओर से श्रीमती प्रियंका भार्गव, वर्षा जैन, नीलू जैन, स्नेहलता अग्रवाल, रूचि जैन, लता जैन, अल्का जैन आदि मौजूद रहे। 

संचालन महिपाल अरोरा ने किया जबकि आभार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया। इसके साथ ही लायनेस साउथ की महिला पदाधिकारी अध्यक्षा श्रीमती बीना जैन व सचिव बबीता अग्रवाल के साथ मिलकर वृद्धाश्रम पहुंची यहां वद्धाश्रम में भी मिष्ठान का वितरण किया गया।