सांसद सिंधिया के तीन दिवसीय दौरें में संशोधन, अब यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद , पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय 19, 20, 21 जनवरी के दोरा कार्यक्रम  के तहत आज शिवपुरी आकर शिवपुरी शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन सभा (जन वेदना रैली) को संबोधित करेंगे।  

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने सिंधिया के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया जिसके बाद कोलारस विधानसभा के बसई, कु हरौआ जागीर, लेवा, में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का भूमिपूजन करेंगे तथा शाम को शिवपुरी में कलेक्टेड में विकास कार्यों की समीक्षा। 

अगले दिन 20 जनवरी को कोलारस विधानसभा के केलधार और सनेष्वर में प्रधानमंत्री गा्रम सडक का भूमिपूजन तथा टामकी में सेटलमेंट आवास योजना का लोकार्पण तथा पिछोर विधानसभा के राजापुर चंदेरिया में पि0 वर्ग पंचायत उपरांत खतौरा में बदरवास ब्लॉक के सेक्टर कार्यकर्ता बैठक। 

उपरांत रात्रि में शिवपुरी शहर की वार्ड न. 17 में आपका सांसद आपके वार्ड कार्यक्रम में भाग लेंगे। अगले दिन 21 तरीख को सुबह ब बई कोठी में जन संपर्क । उपरांत शिवपुरी पब्लिक स्कूल के इ पल्सेन इंस्टीट्यूट का शुभारंभ। उपरांत खोड में सेक्टर कार्यकर्ता मीटिंग उपरांत करैरा में किसान आका्रेष सभा तथा अखिल भारतीय , गहोई वैश्य , नवयुवक मंडल प्रोगा्रम में भाग लेंगे। उपरांत झांसी रवाना। 

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का संशोधित दौरा कार्यक्रम निम्नानुसार है।
19 जनवरी  गुरूवार -ग्वालियर से प्रस्थान कर 12:45 पर शिवपुरी में पब्लिक मीटिंग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवपुरी शहर, उपरांत 1:45 शिवपुरी से प्रस्थान कर सिरसौद में देवकीनंदन शर्मा के यहां शोक संवेदना, उपरांत  3 बजे बसई (पवा ) विधानसभा कोलारस, प्रधानमंत्री रोड का भूमिपूजन। 

उपरांत 3:30 बसई से प्रस्थान कर 4:15 बजे कु हरौआ में प्रधानमंत्री गा्रम सडक का लोकार्पण। उपरांत कु हरौआ कॉलोनी से प्रस्थान कर सांय 5:15 बजे लेवा में आदिवासी सेटलमेंट योजना का लोकार्पण। 

उपरांत 6 बजे लेवा से प्रस्थान कर रात्रि 7:10 बजे शिवपुरी में जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा। उपरांत 8:30 पर  शोक संवेदना अब्दुल अप्पल , खलील अहमद एवं पवन शर्मा (पार्षद के यहां) उपरांत  रात्रि विश्राम बंबई कोठी।

20 जनवरी शुक्रवार- सुबह 9:15 पर जन संपर्क बंबई कोठी,  9:45 पर शोक संवेदना जगदीश वर्मा एवं  मनोरमा त्रिवेदी। उपरांत 10:15 पर माधवराव सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, उपरांत 10:30 पर शिवपुरी से प्रस्थान कर कोलारस विधानसभा के गा्रम केलधार में 11:30 बजे प्रधानमंत्री गा्रम सडक का भूमिपूजन। उपरांत 12:15 पर केलधार से प्रस्थान कर 12:45 पर सनेश्वर प्रधानमंत्री गा्रम सडक का भूमि पूजन।

उपरांत 1:30 पर सनेष्वर से प्रस्थान कर 2 बजे टामकी में आदिवासी आवास योजना का लोकार्पण। उपरांत पिछोर विधानसभा के राजापुर चंदोरिया में लोधी समाज पि0 वर्ग पंचायत सांय 3:45 पर। उपरांत  4:30 पर राजापुर से प्रस्थान कर सांय 5:15 पर खतौरा आगमन। 

खतौरा में बदरवास ब्लॉक के सेक्टर कार्यकर्ता बैठक। उपरांत 6:15 पर खतौरा से प्रस्थान कर रात्रि 7:15 पर    शिवपुरी शहर के वार्ड क्र. 17 में आपका सांसद आपके वार्ड कार्यक्रम , रात्रि विश्राम शिवपुरी।

21 जनवरी शनिवार - सुबह 9 बजे सोशल डेलिगेशन के साथ  बैठक। , 9:45 पर हरवीर सिंह रघुवंशी के यहां , उपरांत  10 बजे शिवपुरी पब्लिक स्कूल के इ पलसेन इंस्टी्रट्यूट का शुभारंभ। , उपरांत 11 बजे शिवपुरी से रवाना। 12:15 पर खोड में सेक्टर वर्कर्स बैठक। उपरांत 1:15 बजे खोड से रवाना। 2:15 पर करैरा में किसान आका्रेश सभा। तथा सांय 3:45 पर शोक संवेदना। 

पूर्व विधायक करण सिंह रावत एवं  हरिओम बिलैंआं के यहां , उपरांत 4:10 पर अखिल भारतीय गहोई वैश्य , नवयुवक मंडल प्रोगा्रम। उपरांत बमना राकेश लोधी की शोक संवदेना , उपरांत 5:40 पर बमना से झांसी रवाना।

इस तरह सिंधिया अपने 3 दिवसीय दोरे में जहां कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे वहीं जनता को करोडों रूपये की सौगात तथा जन आक्रोश /जन वेदना रैली में भागीदारी करेंगे। तथा खोड एवं बदरवास ब्लॉक के सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक तथा जन वेदना पंचायत में भागीदारी करेंगे।