रेलवे स्टेशन पर मिला बंदायू का बालक बजीरे आलम

शिवपुरी। रेलवे स्टेशन पर भटकता हुआ एक बालक जीआरपी ने बरामद कर चाइल्ड लार्ईन को सौंपा है। जिसने बाल कल्याण समिति के समक्ष उसे पेश किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने काउन्सलिंग उपरांत बालक के परिवार का पता लगाने तथा तब तक उसे सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल में रखने का आदेश पारित किया है। बालक अपना नाम बजीरे आलम बता रहा है। 

जानकारी के अनुसार गुना की ओर से रेल द्वारा कल एक बालक शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां जीआरपी पुलिस ने उसे बरामद कर चाईल्ड लाईन को सौंपा। चाईल्ड लाईन को बालक ने बताया कि वह बदायू जिले के कादरबाड़ी गांव का रहने वाला है और ईंट भट्टे पर पिछले एक माह से काम कर रहा था। उसकी उम्र 14 वर्ष बतार्ई जाती है।