खाद्य विभाग की घूसखोरी का खामिया भुगता बच्चों ने: सड़ी केक खाने से 4 अस्पताल में

पोहरी। जिले के पोहरी तहसील में निवासरत एक फैमिली के यहां बच्चे की बर्थडे की पार्टी का अयोजन रखा गया। बताया जा रहा है कि इस बर्थडे पार्टी में केक को खाने से बच्चो की तबीयत बिगड गई। उनको ईलाज के लिए पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कल शाम को रविना पुत्री ब्रजमोहन प्रजापति निवासी शिवकॉलोनी पोहरी के यहां जन्मदिन की पार्टी मनायी गई जिसमे राजा भाई प्रजापति उम्र 07, सोनम 09 पूनम 10 प्राची जैन पुत्री बंटी जैन 10 की कैक खाने के बाद अचानक उल्टी-दस्त होने लगे जहां परिवारजनो को आनन फानन मे रात करीब 10 बजे पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

बताया गया है कि इन बच्चो की हालत कैक खाने के बाद हुई हैं। ईलाज के बाद इन बच्चो की हालत में सुधार बताया जा रहा हैं। इस पूरे मामले में यह बात अवश्य सिद्व होती है कि खाद्य विभाग की खूसघोरी का खमियाजा बेचारे मासूमो को भुगतान पडा हैं। 

 जहां पता चला कि इनकी हालत कैक खाने के बाद हुई है। एसे मे पोहरी मे खुलेआम सडी गली सामग्री खादय विभाग और दुकानदारो की मिलीभगत से बैची जा रही है।