अब छात्रावासों में छात्र-छात्राओं की मांग के आधार पर होगे काम

शिवपुरी। जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 34 छात्रावास एवं आश्रामों में शुद्धिकरण कार्य हेतु प्रत्येक संस्था के लिए 01 लाख रूपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है। 

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रावास एवं आश्रमों जो कार्य अधीक्षको द्वारा कराए जाना चाहते है। कार्य कराने के पूर्व छात्रावास एवं आश्रमों रहने वाले छात्र-छात्राओं की 10 जनवरी 2017 को सभा का आयोजन कर उनके द्वारा मांग किए गए कार्यों को कराया जाएगा। यह कार्य विभाग के उपयंत्री द्वारा अधीक्षको के माध्यम से किए जाएगे। 

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने इस संबंध में संबंधित 34 अनुसूचित जनजाति के छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षको को निर्देश दिए कि है कि वे 10 जनवरी 2017 को उक्त संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की सभा का आयोजन कर उनकी मांग के अनुरूप कार्यों की सूची तैयार कर भेंजे।


जिससे स्वीकृति राशि में कार्य कराए जा सके। श्री श्रीवास्तव ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को भी निर्देश दिए है कि छात्रावास एवं आश्रमों में साफ-सफाई के साथ संचालन की जि मेदारी भी छात्रावास अधीक्षक की रहेंगी।