कोलारस में 4 बजे के बाद बैंकों में ही हो रहा है काले का सफेद

मुकेश रघुबंशी/कोलारस। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के फैसला किया है तब से ही काले धन के कुबेर अपनी काली कमाई को सफेद करने की फिराक में लगे हुए है। काले धन के कुवेर अपनी काली कमाई को हर तरह से सफेद करना चाहते है। जिसके चलते कोलारस अंचल में इन कुबेरों का साथ बैंक कर्मी ही दे रहे है जिससे चलते इन बैंकों का समय 5 वजे की बजाय बैंक कर्मीयों ने आम जनता के लिये बंद कर दिया है और 4 बजे से 5 वजे तक मात्र काले धन बालों को ही बैंक में इंट्री मिल रही है।

यह एक चौकान बाला तत्य है कि कोलारस अनुविभाग के लुकबासा,बदरबास सहित अंचल में बैंकों में 4 बजे के बाद आम आदमी की इंट्री पर रोक लगा दी है। इस दौरान सिर्फ और सिर्फ व्यबसाईयों और सफेदपोशो,नेताओं और बरचस्ब बाले लोगों को ही अंदर इंट्री देते है जो तमाम आधार कार्ड दिखाकर इस काली कमाई को सफेद करने में लगे हुए है।