डकैत औतार गुर्जर पर 30 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने राजस्थान के जिला धोलपुर के ग्राम चचोखर थाना डांगबसई निवासी फरारी ईनामी अपराधी औतार पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर की बढ़ती हुई अपराधी गतिविधियों के कारण पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे की अनुशंसा पर 30 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। कोई भी व्यक्ति औतार पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर को बंदी बनाएगा या बंदी बनवाने के लिए जो सूचना देगा उसे घोषित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। 

विदित हो कि अपराधी औतार पुत्र सोबरन सिंह पर धोलपुर जिले के डांगबसई थाने और शिवपुरी जिले के थाना बैराड़, सिरसौद, सतनवाड़ा और गोवर्धन थानों में आ र्स एक्ट, आर.डी.एक्ट एवं डकैती अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है। पूर्व में औतार पुत्र सोबरन सिंह गुर्जर पर 15 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 30 हजार रूपए कर दिया गया है।