पंच/सरपंचों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन

शिवपुरी। मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन पर पंच-सरपंचों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण जनपद पंचायत शिवपुरी के मु यकार्यपालन अधिकारी नरेन्द सिंह नरवरिया, सचिन गुप्ता मनरेगा ए पी ओ एवं परहित संस्था के टीम मनोज भदौरिया एवं अरुण सिंह भदौरिया द्वारा दिया गया। 

इस प्रशिक्षण का मु य उद्देश्य मनरेगा पर पंच/सरपंचों की समझ विकसित हो ताकि वो अपनी पंचायत में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक काम कराए एवं लोगों को काम दें। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौंचालय बनबाये एवं साफ सफाई से रहे ताकि पंचायत को शौच मुक्त बनाया जा सके। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा)  को लेकर सचिन गुप्ता जी (मनरेगा ए पी ओ. जनपद पंचायत शिवपुरी) बताया कि - मनरेगा प्रत्येक परिवार को 100 दिन का रोजगार पाने का अधिकार देता हैं। 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनबाने के लिये जनपद पंचायत शिवपुरी के मु य कार्यपालन अधिकारी नरेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि हम पहले अपने घर में शौचालय बनबाए, इसके बाद पंचायत के सभी लोगों को शौचालय का महत्व बताये कि शौचालय हमारे दैनिक जीवन में कितना उपयोगी है। इसलिये हम सभी को शौचालय बनाना अनिवार्य है। 

इज्जत एवं मान स मान को हमेशा खतरा बना रहता है और कई घटनायें ऐसी हो जाती है जो नहीं होना चाहिये। इसलिये आज हम सभी सरपंच एवं पंच और सभी साथी शपथ लें कि हम पहले अपने घर में शौचालय बनाऐंगें एवं फिर अपनी पूरी पंचायत के लोगों को इसके लिये प्रेरित कर शौचालय उन्के यहां बनबाऐेंगें और अपनी पंचायत को शौच मुक्त कराऐंगे।