राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के बच्चों ने छीने 6 पदक

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गुना जिले में 20 से 24 सित बर 2016 शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी जानकारी देते हुए संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के 11 बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी, मैनेजर एच. मरकम के नेतृत्व में जूडो खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले को स्वर्ण, रजत, कांस्य सहित 6 पदक अपने नाम किए। 

पदक प्राप्त खिलाडिय़ों का नाम- स्वर्ण पदक कु. रश्मि तोमर, 44किग्रा. कु. नैना शर्मा 61 किग्रा. रजक पदक- 60 किग्रा. वर्ग में अमन सिंह , 40किग्रा वर्ग में पूनम यादव, कास्य पदक 52किग्रा. में कु. निधि कुशवाह और 36किग्रा वर्ग में कु. निधि यादव ने पदक अर्जित किया। 

इन सभी विजेता खिलाडिय़ों को माननीय यशोधरा राजे सिंधिया, खेल मंत्रीजी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। साथ ही स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कु. रश्मि  तोमर, कु. नैना शर्मा, आगामी जनवरी माह में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेगी।