शिवपुरी के 50 हजार घरों में लार्वा सर्वेक्षण का दावा

भोपाल। शिवपुरी के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि उसने ​50 हजार घरों में लार्वा का सर्वेक्षण कर लिया है। यह जानकारी आज यहाँ आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल द्वारा की गयी समीक्षा बैठक में दी गयी। 

श्रीमती जैन ने स्वाईन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये। स्वाईन फ्लू के अब तक प्राप्त 398 प्रकरण में से 393 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 392 निगेटिव हैं। केवल एक प्रभावित मरीज पाया गया, जबकि 5 सेम्पल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

स्वाईन फ्लू का फिलहाल कोई भी मरीज उपचाररत नहीं है। डेंगू से अब तक 44 जिले के 781 मरीज प्रभावित पाये गये हैं। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 71 मरीज उपचाररत हैं। चिकनगुनिया के अब तक 19 जिले में 109 प्रकरण सामने आये हैं।