खरई बैरियर पर रिश्वत नही दी तो पिछले 17 घंटे से खडा है ट्रक

शिवपुरी। खरई बैरियर पर अवैध बसूली का सिलसिला जारी है पूर्व में अवैध बसूली के चलते एक युवक की कुए में गिर कर मौत भी हो चुकी है। जिसमें खरई बैरियर प्रभारी शशि भारद्वाज पर आत्महत्या उत्प्रेरण का मामला भी दर्ज हो चुका है। 

ऐसा ही एक मामला कल संज्ञान में आया जिसमें एक ट्रक चालक को बैरियर स्टाफ ने ट्रक सहित खड़ा कर लिया और उससे 3600 रूपए की मांग की गई। न देने पर उक्त ट्रक को 17 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं छोड़ा गया है और उसके कागजात भी जप्त कर लिए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 6722 के चालक लालचंद को कल 3 बजे से एंट्री के नाम पर  खड़ा कर लिया और उससे 3600 रूपए की राशि मांगी गई जबकि उक्त ट्रक खाली था और वह तमिलनाडु से ग्वालियर मालनपुर कमानी उतारकर वापस जा रहा था।

स्टाफ की दबंगाई से बचने के लिए उसने स्टाफ को एक हजार रूपए राशि भी दी, लेकिन स्टाफ ने 3600 रूपए से कम राशि ने लेने इन्कार दिया और चालक को वहां से जाने नहीं दिया। इस पूरे मामले के संबंध में जब जानकारी के लिए चैक पोस्ट प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।