भाविप ने हादसों से बचने के लिए गायों के सीगों पर लगाए रेडियम

शिवपुरी। संस्कृति सप्ताह के अंतिम दिन भारत विकास परिषद की गुरू तेगबहादुर शाखा के संयोजक मनीष शुक्ला ने बताया कि आए दिन सडक़ों पर बैठे आवारा पशुओं से के कारण हादसे हो रहे थे। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाविप की तेग बहादुर शाखा के सदस्योंने सडक़ों बैठे आवारा पशुओं के गायों के सींगों पर रेडियम लगाया जिससे वाहन चालकों को दूर से ही रेडियम की चमक के कारण हादसा पर रोक लग सके। 

संस्था के सदस्यों द्वारा टोलियां बनाकर ग्वालियर वायपास लेकर पोहरी चौराहे एवं गुना वायपास में बैठे आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाया एवं घांस खिलाया साथ गौ माता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मनीष शुक्ला, धर्मेन्द्र राठौर, गोपाल गौड़, अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सतीश शर्मा, गजेन्द्र यादव, उमेश भारद्वाज, सुमन शर्मा, राजकुमार शर्मा, महेन्द्र गोयल, दिलीप मडैया, संजय कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे।