उद्योग स्थापित किए जाने हेतु जागरूकता शिविर 30 अगस्त को शिवपुरी में

शिवपुरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित किए जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 30 अगस्त को प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक रेडियेंट कॉलेज शिवपुरी में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। 

जिसमें इच्छुक इंजीनियर डिप्लोमाधारी आई.आई.टी. एवं इच्छुक पुरूष एवं महिलाए भाग ले सकते है। इच्छुक उ मीदवार पंजीयन हेतु सादे कागज पर अपना नाम व पता, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल न बर सहित कार्यालय में एवं संबंधित स्थान पर प्राचार्य को जमा कर सकते है।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित किए जाने हेतु जागरूकता शिविर 06 सित बर 2016 को आईटीआई बदरवास में प्रात: 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किए जाएगे। 

इन जागरूकता शिविरों में अग्रणी बैंक अधिकारी, चार्टेट अकाउन्टेंट एवं अन्य विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर उद्योग स्थापित किए जाने हेतु बुनियादी सुविधाए प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं ऋण प्राप्ती की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाएगी।