टेबिल टेनिस: बाइस में शौर्य माथुर और गर्ल्स में अनुष्का सर्राफ ने मारी बाजी

शिवपुरी ब्यूरो। टेबिल टेनिस एसोसियेशन द्वारा मई व जून माह में शिवपुरी क्लब में ग्रीष्मकालीन टेबिल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 27 जून 2016 को शिवपुरी क्लब में किया गया। इन दो माहों में शिवपुरी टेबिल टेनिस एसो. के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन व टेबिल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम् नाहटा व कृतिका नाहटा ने 17 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस ग्रीष्मकालीन टेबिल टेनिस प्रशिक्षण के पुरूस्कार वितरण समारोह पर विजेता, उप-विजेता सभी खिलाडिय़ों को 10,000 से अधिक की बेहद आकर्षक ट्रॉफियां व प्रमाण पत्र प्रदान कर स मानित किया गया। 

इस समारोह के मुख्य अतिथि शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष के.बी.लालजी ने शिवपुरी क्लब में बढ़ती हुयी खेल सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए विजेता, उप-विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनसे और भी कड़ी मेहनत करने को कहा ताकि वह आने वाले समय में खेल की ऊचाईयों को छूते हुए शिवपुरी व म0प्र0 का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने में सफल हो सकें। 

समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ सचिव सुनील जैन ने विजेता, उप-विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए खिलाडिय़ों को लगातार प्रेक्टिस जारी करने की सलाह दी व इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को शिवपुरी क्लब में प्रत्येक रविवार प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की घोषणा की। 

इस समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ उपाध्यक्ष रविन्द्र बत्रा व संघ सलाहकार राजीव श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। जूनियर बॉयज व जूनियर गल्र्स वर्ग में वरीयता क्रम के हिसाब से खिलाडिय़ों को विजेता व उप-विजेता का पुरूस्कार प्रदान कर स मानित किया गया। 

जूनियर बॉयज वर्ग विजेता शौर्य माथुर (एमीनेन्ट स्कूल), द्वितीय विजेता हार्दिक नाहटा (सेंट बेनेडिक्ट स्कूल), तृतीय विजेता अनुपम अग्रवाल (गणेशा ब्लेज्ड स्कूल), चतुर्थ विजेता प्रियांश वशिष्ठ (ईस्टर्न हाईट स्कूल), उप-विजेता सोम गुप्ता (सेन्टचाल्र्स स्कूल), हृदय भूंगड़ा (हेप्पीडेज स्कूल), राधव शर्मा (गणेशा ब्लेज्ड स्कूल), जयराज अग्रवाल, (गणेशा ब्लेज्ड स्कूल), कृष्णा भार्गव (ईस्टर्न हाईट स्कूल)। जूनियर गल्र्स विजेता अनुष्का सर्राफ (सेन्टचाल्र्स स्कूल), द्वितीय विजेता कु. संस्कृति मुले (केन्द्रीय विद्यालय), तृतीय विजेता कु. प्रार्थना अग्रवाल (सेन्टचाल्र्स स्कूल), चतुर्थ कु. विजेता मनस्वी वर्मा (सेन्टचाल्र्स स्कूल) एवं उप-विजेता कु. दीप्ति सोनी (बाल शिक्षा निकेतन), कु. क्रिष्टी शिवहरे, कु. परिधि मंगल, कु. अनन्या गुप्ता, कु. आर्या गुप्ता समस्त किड्स गार्डन स्कूल, कु. पूर्णिमा धाकड़, कु. दिव्या धाकड़ (ईस्टर्न हाईट स्कूल)समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन शुभम नाहटा द्वारा किया गया।