अधुरी सीवर, जलावर्धन और बिजली कटौती से त्रस्त कांग्रेस ने निकाली रैली

शिवपुरी। मप्र की सरकार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिवपुरीवासियों के लिए लाई गई महत्वाकांक्षी परियोजना जलावर्धन योजना, सीवेजे प्रोजेक्ट जैसे महत्वपूर्ण कार्य इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था के चलते सुप्तावस्था में है जनहित में इन्हें पूर्ण कराने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है और हम चाहते है कि अंचलवासियों को मिली योजनाओं का लाभ उन्हें अन्यथा कांग्रेस आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। 

उक्त विचार व्यक्त किए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने जिन्होंने शहर कांग्रेस द्वारा निकाली गई ज्वलंत समस्याओं की रैली को संबोधित करते हुए कही। इसके पश्चात शहर कांग्रेस के साथ सैकड़ों कांग्रेसियों ने रैली निकालते हुए अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, रामकुमार शर्मा, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अनिल शर्मा अन्नी, हरवीर सिंह रघुवंशी, पूनम कुलश्रेष्ठ, लक्ष्मीनारायण वर्मा, पदम चौकसे, अब्दुल खलील खान, अब्दुल रफीक खान अप्पल, मुश्ताक खान, मोह मद हसन, प्रधु न वर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, विजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा, नवनीत राठी, रवि राठी, अनिल उत्साही, राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र रघुवंशी, अनिल प्रताप सिंह चौहान, शिवलाल कुशवाह, जावेद कुर्रेशी, के.एल.राय, रामकृष्ण, जगदीश यादव, चन्द्रकांत शर्मा, राजेन्द्र शिवहरे, पुनीत शर्मा, कपिल भार्गव, विनयचंद झा, आलोक शुक्ला, महमूद शाह, आशीष शर्मा, बबलू खान, इरशाद पठान, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, आजाद खान हाफिज खान, जसराम धाकड़, श्रवण धाकड़, रिंकेश कुशवाह, वीरेन्द्र शर्मा, रविन्द्र कुलश्रेष्ठ, आनन्द धाकड़, सुधीर कोड़े, अशरफ शाह, राजेश बिहारी पाठक, इश्त्याक खान आदि सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे। ज्ञापन का वाचन राजेश बिहारी पाठक ने किया।