किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्रान्तर्गत आज सुबह 11 बजे सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यालय एकत्रित हुए जिसके बाद सभी कोलारस बस स्टेण्ड पहुंचे जहाँ से रैली के रूप में चलते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश सरकार को कोसते हुए सभी जगतपुर होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे और किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर  राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें सूखे से प्रभावित समस्त किसानो को बीमा, खाद, बीज मिले तथा बिजली बिल मांफ कर बिजली उपलब्ध कराई जाये और मुआवजा संबंधी सूची सार्वजनिक की जाये।

किसान कांग्रेस के द्वारा एसडीएम ऑफिस को घेराब करने की धमकी दी गई थी। कोई अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के पु ता इल्तजाम किये। ज्ञापन को लेकर कोलारस में भारी पुलिस बल तैनात रहा और कोलारस के आसपास से सभी थानों की पुलिस बुलाई गई ज्ञापन सौंपे जाने तक जनपद प्रागढ़ में पुलिस बल मौजूद रहा।

कार्यक्रम में मु य रूप से मौजूद रहे जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला पंचायत पति एवं सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश रौखेडा, सोहन गोड, किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत, सीताराम रावत, पवन शिवहरे, ओपी भार्गव, हरिओम रघुवंशी, रविन्द्र शिवहरे, भूपेंद्र यादव (भोले), लक्षमण वैरागी, रामवीर सिंह यादव, सरनाम सिंह रघुवंशी, बलवीर निवोरिया, सोनू राजावत, अजय प्रताप रूहानी, इमरान अली, गोलू गोड, विकास कुशवाह, राजेश भार्गव आदि कार्यकर्ताओ सहित सैंकड़ो किसान मौजूद रहें