मॉ ने समझा बेटा जगा है और सुनती रही, चोर कर गये अपना काम

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज रोड़ पर रहने वाले जैन परिवार के घर को निशाना बनाते हुए युवक की जैब से नगदी सहित दौ मोबाइल पार कर दिये। इस घटना के समय युवक की मॉ जाग गई और समझा की बेटा कुछ डूढ रहा है। लेकिन जब तक समझ पाती चोर बहा से रफूचक्कर हो गये। इस बात की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के आर्य समाज रोड़ पर रहने वाले सुशांत जैन के घर में से रात को अज्ञात चोर लगभग रात्रि ढ़ाई बजे दो मोबाईल जिनकी कीमत 16980 रू. है एवं नगद रूपये 7000 ले गया। रात को चोर जब चोरी कर रहा था तब सुशंात की माँ जाग गईं थीं, लेकिन उन्होंने सोचा कि वह उनका ही बेटा होगा जो शायद पानी पीने के लिए उठा होगा । इस भ्रम में वे दोबारा सो गई और चोर आसानी से मोबाईल फोनों के साथ-साथ 7000 रूपये नगदी भी उड़ा ले गया। फरियादी सुशांत की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।