एएनएम बोली डॉ ने नशे में मुझे थप्पड़ मारा, शिकायत करने गये एसडीएम ने दुत्कारा

शिवपुरी। जिले के आदर्श ग्राम सिरसौद के स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक एएनएम ने अपने स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर पर थप्पड मारने का आरोप आज जनसुनवाई के दौरान लगाया। महिला एएनएम का आरोप है कि डयूटी डॉक्टर मांझी ने अभ्रदता करते हुए थप्पड़ मार दिया और इसकी शिकायत करने जब थाने में पहुॅची तो पुलिस ने भी मामले को चलता कर दिया। महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत करने करैरा एसडीएम संजीव जेन ने भी अभ्रदता करते हुए भगा दिया।

जानकारी के अनुसार महिला एएनएम चंपा रघुवंशी  ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 12 जून की रात डॉक्टर के द्वारा उसे डिलेवरी करने का आदेश दिया गया वही स्वास्थ्य केंद्र मे लाईट न होने के चलते चंपा रघुवंशी के द्वारा डिलेवरी करने से मना कर दिया गया इसी बात पर डॉक्टर के द्वारा उसे थप्पड मारते हुए काम करने का दवाव बनाने लगा। महिला का आरोप है कि उस समय डॉक्टर मांझी  शराव के नशे में धुत्त था। वही जब वह करैरा एस.डी.एम संजीव जेन के पास शिकायत लेकर पहुची तो वहां एस.डी.एम के द्वारा भी उसके साथ बदसलूकी की गई और वहां से भगा दिया गया।

महिला ने मामले में सुनवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली।