भारत विकास परिषद का सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

शिवपुरी। भारत विकास परिषद एक समाजसेवी संस्था है और इसके पांच प्रकल्प हैं संकल्प, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण जिन पर यह कार्य करती है। भारत में संस्कारों का बहुत महत्व है और हमें कभी भी अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए, उक्त बात आज बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांतीय सहसंयोजक (समूहगान) श्रीमती प्रेरणा सांड ने कही,

 वे आज इस कार्यक्रम की मु य अतिथि थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरला वर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं शाखा की कार्यकारिणी सदस्य ने की। शिविर की संयोजक अंजू जैन एवं सहसंयोजक सुनीता अग्रवाल को बनाया गया है।

कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फूलमाला एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अतिथिद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रोज वेली स्कूल कोतवाली के सामने सात दिन चलने वाले इस शिविर के शुभारंभ अवसर पर शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए शाखा की महिला संयोजक एवं कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती आकांक्षा गौड ने बताया कि इस शिविर में सात दिन लगातार संगीत और पेटिंग की क्लास तो चलेगी ही, साथ ही प्रतिदिन संस्था के सदस्यों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, पर्सनलटी डबल्पमेंट, आर्ट एण्ड क्राप्ट, भारतीय संस्कृति, सामान्य ज्ञान आदि विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी। 

शिविर के प्रथम दिन आज बच्चों को पेंटिंग की किटें वितरित की गईं। शिविर समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शिविर शुभारंभ के इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन, शाखा संरक्षण विपिन गोयल, सहसचिव रीतेश जैन, अशोक अग्रवाल, अनिल सांड, उमेश मित्तल, सुरेन्द्र साहू, आकांक्षा गौड, सुमिता कोचेटा, अनीता सिंह, सुनीता अग्रवाल, स्नेहला शर्मा, रीना गुप्ता, मंजू जैन, मीना सिंहल सहित स्कूल संचालक मुजीव खान, पेंटिंग टीचर पमपम सर एवं संगीत टीचर राहुल सर भी उपस्थित थे।