ठगों के गिरोह ने करा डाली सरकारी नौकरी की फर्जी ट्रेनिंग, लाखों लेकर फरार

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक फर्जी तरह से लाखो रूपये ऐठ कर लोगों के साथ धोकाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार जिले में कुछ समय पहले ग्वालियर से कुछ बेरोजगार आईटीवीपी की भर्ती देने आये हुए थे। आईटीवीपी में सिलेंक्सन न होने पर उन्हें प्रीतम मिल गया । प्रीतम ने इन 9 लोगो को स्वास्थ्य विभाग में नोकरी दिलाने का झंासा देकर 3-3 लाख रूपये में मामला डील किया। बताया गया है कि इसके बाद नौ लोगो ने इन्हें 3-3 लाख रूपये दे दिये। उसके बाद उक्त युवको द्वारा इन बेरोजगार युवको के साथ ठगी करते हुए 6 माह की फर्जी तरीके से ट्रेनिंग कराई।

ट्रेनिंग के बाद उक्त युवको द्वारा गुमराह कर फरार हो गये। ठगों द्वारा इन्हे फर्जी प्रमाण पत्र भी दिये गये है। इन बेरोजगार युवकों ने इस बात की शिकायत देहात थाना क्षैत्र में की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर ठगें गये बेरोजगार युवक एसपी के पास पहुॅचे। 

जहॉ एसपी ने मामले की जॉच करा कर मीना पत्नि रघुवीर जोशी उम्र 30 वर्ष सहित 9 अन्य साथीयो की रिपोर्ट पर आरोपी प्रीतम सिंह, अर्चना सिंह, महेश ,वहमा, उमा, एसपी राव, डॉ वर्मा, नंदन निवासी जोरहार असम के खिलाफ धारा 420,467,471,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।