पानी के बदले सीआरपीएफ के जवान देगें हाईडेंटो पर पहरा

शिवपुरी। कभी सोचा नही था कि शिवपुरी में पानी की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान करेगें। खबर आ रही है कि सीआरपीएफ ने नपा से प्रतिदिन 8 टैंकर पानी की डिमांड की है और वह इसके बदले पानी की चोरी रोकने के लिए 5 जवान हाईडेंटं पर पहरा देकर पानी की चोरी रोकेगें। 

बताया गया हे कि नपा ने सीआरपीएफ की 8 पानी के टैंकरों की डिंमाडं को न मानते हुए 5 टैंकर  रोज देने का मन बनाया है। और इसके बदले जवान पानी की चोरी रोकेने के लिए पहरा देंगें। इस समय हाइड्रेंटों पर पानी चोरी की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं और नपा के अधिकारी और कर्मचारी उस चोरी को रोक नहीं पा रहे हैं। नपा का मानना है कि जवानों की मॉनिटरिंग से पानी की चोरी पर अंकुश लगेगा। 

नपा ने इन जवानों के लिए बैठक व्यवस्था भी तय कर ली है। नपा का कहना है कि हवाईपट्टी पर बनी चौकर पर बैठकर ये जवान मॉनिटरिंग करेंगे। पानी को लेकर शहर में हो रहे दंगे,फसाद और झगडों को रोकने के लिए भी इन जवानों का उपयोग किया जाएगा।