पीजी कॉलेज पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग

शिवपुरी। आज 12 बजे केन्द्रीय यूनिवर्सिटी की तरह  पी जी कालेज में भी राष्ट्रीय ध्वज लगवाने हेतु सभी छात्रों द्वारा एक ज्ञापन प्राचार्य सौंपकर  अपनी बात रखी। 

देश के कुछ कॉलेजों में घटित हुई देश विरोधी गतिविधियों  के  बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा आयोजित बैठक जिसमें 46 वाईस चांसलर मौजूद थे। सभी की सहमति के बाद भारत की एकता एवं दृढता के लिये यह फैसला लिया गया है। हमारे महाविद्यालय को भी इस नव क्रांति का हिस्सा बनाया जाए। 

जिससे  प्रत्येक छात्र एवं आने वाली पीढी गर्व की अनुभूति कर सके। भारत की एकता एवं दृढता के संदेश को बढावा देते हुए समस्त देश के केंद्रीय विश्विद्यालय मे राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी मै ध्वज लगाने का फैसला लिया गया। 

उसी संदर्भ में शिवपुरी कालेज में बडी सं या में विद्यार्थी आगे आए हैं हर्ष वर्धन सिंह चौहान,अमित सिंह, श्रेय शंखला, अनमोल शिवहरे, हर्ष पाविया,अंकित प्रताप तथा सभी विद्यार्थियों के साथ क्षत्रिय समाज कि स्वयं सेवी संस्था क्षत्रिय युवा संगठन के युवाओं ने सामिल होकर यह ज्ञापन प्राचार्य श्रीमती जैन को दिया। जिससे  कॉलेज मैं आने वाले प्रत्येक छात्र लहलाते तिरंगे को देखकर गर्व की अनुभूति कर सके।