सांसद सिंधिया 3 अप्रैल को शिवपुरी में लाईफ लाईन का करेंगे उदघाटन

शिवपुरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 अप्रैल को शिवपुरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर पधार रहे हैं। इस दौरे में मु य रूप से श्री सिंधिया लाईफ लाईन एक्सप्रेस के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा शिवपुरी शहर के अन्य कार्यक्रमों में भी वह भाग लेंगे। 

सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार श्री सिंधिया 3 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे शिवपुरी पहुंचकर लाईफ लाईन एक्सपे्रस के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इसके बाद श्री सिंधिया दोपहर 1:15 बजे शब्बीर खांन के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर 1:30 बजे जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री सिंधिया दोपहर दो बजे राठौर समाज के परिचय स मेलन में शामिल होने के पश्चात शिवपुरी से याना के लिए रवाना हो जाएगे। 

श्री सिंधिया 4 व 5 अपै्रैल को गुना जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर 5 अप्रैल को 4:45 बजे अशोकनगर से भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात्रि में भोपाल से लाईट द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।