स्काउट एवं गाइड के संस्थापक का मनाया जन्म दिवस

शिवपुरी। स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड वेडेन पावेल के  जन्म दिवस पर माधव चौक स्थित जिला मु यालय स्काउट एवं गाईड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी सं या में स्काउण्ड एवं गाइड उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में मु य अतिथि जिला मु य आयुक्त स्काउट डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने लार्ड वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस पर प्रकाश डाला और संबोधित करते हुए कहा कि श्री पावेल का आज 159 वां जन्म दिवस है। उन्हें स्काउट एवं गाइड का जन्मदाता कहा जाता है। 

स्काउट एवं गाइड विभिन्न प्रकार के आयोजनों में अपनी सेवायें देते हैं। जिला मु यालय आयुक्त मुन्नालाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री पावेल ने स्काउट एवं गाइड की स्थापना की। 

विश्व के 136 देशों में स्काउटिंग संचालित है। स्काउटिंग के माध्यम से स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण छात्र एवं छात्रायें शिक्षा के साथ-साथ ग्रहण कर समाजसेवा में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। पावेल के जन्म दिवस पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने श्री पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कमलकांत कोठारी ने व आभार जिला कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अर्चना श्रीवास्तव संदीप शर्मा, मुकेश कुशवाह, कपिल सिंह सिसौदिया, पवन शर्मा, रवि राठौर, विकास खत्री एवं काफी सं या में स्काउट एवं गाइड उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के अंत में जन जागरण रैली को हरी झंडी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता जिला मु य आयुक्त स्काउट द्वारा दी गई। यह रैली माधव चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस जिला मु यालय पर पहुंची।