होमागार्ड ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुण

शिवपुरी- रविवार के दिन डायरेक्टर जनरल होमगार्ड सिविल डिफेन्स मैथिली शरण गुप्त के आदेशानुसार सिडि.बालेन्टियरो का परिचय स मेलन ए.एस.आई प्रमोद तिवारी द्वारा लिया गया। जिसमे बडी सं या मे जिले के सभी स्थानेा से सीडी वालेन्टियर ने भाग लिया। 

परिचय स मेलन मे ऐयरटेल क पनी से आये इन्जीनियर लव कुमार अग्रवाल द्वारा आपदा ग्रस्त स्थानो पर कम से कम समय मे नेटवर्क व्यवस्था को किस तरह  वनाये रखा जाय। इस पर चर्चा कर नेटवर्क की मानव जीवन मे उपयोगिता बताइ साथ ही बाढ़ भूक प अग्नी से आपदा के समय होने वाले नुकसान को स्थानीय संसाधनो के माध्यम से कैसे कम किया जाय। इसका डेमो के माध्यम से होमगार्ड के अधिकारियो तथा जवानेा द्वारा बताया गया स मेलन मे सि.डि.वालेन्टियरो ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर ईच्छा जाहिर की गई कि इस प्रकार के प्रशिक्षण उनके ग्रामो मे चलाये जाय जिससे वालेन्टियरो के साथ साथ ग्रामीण महिला तथा पुरुस सभी को आपदा टिप्स की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके !