संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिष्चितकालीन हड़ताल

शिवपुरी-संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेष के तत्वाधान 29 फरवरी 2016 से प्रदेश के समूचे 51 जिलो में अनिश्चितकालीन हडताल की शुरूआत की जा रही है, जिसमें 35000 से ज्यादा कर्मचारी स मलित होगें और अपने अपने जिलों पर हडताल करेंगें, इस हेतु स्थानीय वीर सावरकर पार्क, शिवपुरी में प्लानिंग बैठक रखी गई। इसमें प्रथम दिन मॉ राजेष्वरी नागेष्वरी से अर्जी लगाकर शांतिपूर्ण रैली के रूप में कोर्ट रोड होते हुये स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुॅचेगे। 

127 विधायकों ने किया समर्थन, भेजा अनुशंसा पत्र
संघ द्वारा प्रदेश के मु यमंत्री से अनुरोध किया जा रहा है कि प्रदेश के 127 विधायकों एवं सांसदों द्वारा मु यमंत्री को पत्र लिखकर नियमितिकरण करने हेतु अनुशंसा एवं सहमति प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार विधानसभा में कोई भी प्रस्ताव पारित करने के लिए बहुमत तो मिल चुका है। इसीलिए जनप्रतिधिनिधियों की अनुषंसा पर गंभीरता से विचार करते हुए यथाशीघ्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने की कृपा करें।

इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
शिवपुरी जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिष्चितकालीन हड़ताल से जननी सुरक्षा योजना, ओपीडी, आईपीडी प्रभावित होगी, नि:षुल्क औषधी वितरण, आरबीएसके के अंतर्गत स्कूल एवं आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की जांच, समस्त पैथॉलॉजी जांचे, एक्सरे जांचें, कुपोषित बच्चों का ईलाज एवं एनआरसी में भर्ती नही होगी,टीबी जांच एवं उपचार नहीं होगा साथ ही मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, कार्यालयीन कार्य, समस्त प्रकार की रिपोर्टिंग, ई-हेल्थ कार्यक्रम, वित्तिय भुगतान कार्य एवं क्लोजिंग, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, कॉल सेंटर एवं अन्य आकस्मिक सेवाए, लेप्रोसी, एड्स, आयुष, एवं अंधत्व कार्यक्रम प्रभावित होंगें।