विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है: डीईओ

शिवपुरी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला शिवपुरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन शा.उ.मा.वि.क्र.1 शिवपुरी में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने फीता काटकर किया। 

श्री गिल ने छात्र एवं छात्राओं द्वारा बनाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान से संबंधित बनाये गए मॉडलों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र एवं छात्राओं एवं विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरूस्कारों का वितरण मु य अतिथि द्वारा किया गया। 

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान मेले के  माध्यम से बच्चों की वैज्ञानिक अभिरूचि एवं विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। 

प्रभारी प्राचार्य मॉडल स्कूल शिवपुरी एम.के शर्मा ने कहा कि स्वयं के ज्ञान एवं सूझ बूझ के साथ जो मॉडल छात्र एवं छात्राओं ने तैयार किये हैं। उनका उपयोग अपने क्षेत्र के बेहतर विकास में होगा। तो निश्चित ही हम उन्नति एवं समृद्धता को प्राप्त कर सकेंगे। 

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एमयू सरीफ ने बताया कि विज्ञान मेले के विषय के रूप में स्वच्छता, पर्यावरण, ऊर्जा, जल संरक्षण, वायु संरक्षण, विषय से संबंधित मॉडल बनाने पर जोर दिया गया था। 

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन राकेश कुलश्रेष्ठ, व एमके शर्मा ने संयुक्त रूप से किया व आभार प्रदर्शन एमयू शरीफ द्वारा किया गया। इस मौके पर विशेष सहयोग प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, एपीसी संजीव पुरोहित, मनोज निगम, मुकेश मेहता, विवेक श्रीवास्तव, केसी जाटव, विनय बेहरे, आरपी जाटव, एनके जैन, डीआर कर्ण, विमल श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, ताहिर खांन, सुदर्शन गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, लखन लाल वर्मा, सीताराम यादव एवं हेमंत भोज का विशेष सहयोग रहा। वहीं जिला विज्ञान मेले में काफी सं या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। 

नीबुओं के द्वारा हर्वल विद्युत का उत्पादन चर्चित रहा 
जिला स्तरीय मेले में प्रथम स्थान कौशल लोधी शा.उ.मा.वि पिछोर द्वारा हर्वल विद्युत का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। द्वितीय स्थान कु. स्नेहा श्रीवास्तव उ.मा.वि. क्र.1 द्वारा इलैक्ट्रिक मेंगनेट हाईड्रोलिक क्रेन का प्रदर्शन एवं शासकीय हाई स्कूल मायापुर के हेमंत साहू ने द्वितीय स्थान  व कु. मुस्कान जाटव शा.उ.मा.वि. कोलारस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वहीं विज्ञान के जादू में सतेन्द्र प्रजापति ने प्रथम स्थान कु. आफरीन खान ने द्वितीय, देवेन्द्र गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नाटिका की प्रस्तुति में मॉडल स्कूल पिछोर प्रथम, शा.उ.मा.वि.क्र.2 द्वितीय,शा.मॉडल स्कूल शिवपुरी व शा.उ.मा.वि.क्र.1 शिवपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती रंजना व्यास शा.उ.मा.वि शिवपुरी ने द्वितीय स्थान श्रीमती दया सेंगर, शा.उ.मा.क्र. 2 शिवपुरी ने व तृतीय स्थान श्रीमती सविता अग्रवाल शा.हाईस्कूल परीक्षा ने एवं विज्ञान गीत प्रतियोगिता में कु. मालती सैन शा.क.उ.मा.वि पुरानी शिवपुरी ने प्रथम कु. उमा साहू शाउमावि सिरसौद ने द्वितीय व शुभम शर्मा शा.हाई.तिधारी ब्लॉक पिछोर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मु य अतिथि से पुरूस्कार प्राप्त किये।